रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बरठी गांव निवासी 38 वर्षीय सुनील कुमार को बीते बुधवार को सर्प काट देने से युवक की इलाज के दौरान मौत होगयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को युवक का शव घर पहुंचने पर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी।
सुनील कुमार पानीपत में प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की देर रात सोते समय सांप काट लिया। जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल ले गए । जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को पानीपत से शव गांव आया जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। घटना के बाद पत्नी ममता,पुत्री राधना,संध्या पुत्र अस्मित का रोते रोते बुरा हाल हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें