रिपोर्टर//अमित कुमार
सकलडीहा प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिमांशु पांडेय द्वारा उपस्थित अभिभावकों से कई बिंदुओं पर गहनता पूर्वक चर्चा की गई। चर्चा के दौरान मिशन शारदा के तहत जो बच्चे 6 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद आउट ऑफ स्कूल जो किसी भी विद्यालय में नामांकित नहीं किए गए हैं। उन्हें मिशन शारदा के तरफ विद्यालय पर नामांकन कराने की बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों को हम लोग अलग से 3 माह की विशेष संसाधनों के माध्यम से शिक्षित करने का कार्य करते हैं।
वही समर्थ कार्यक्रम के तहत वह बच्चे जो किसी प्रकार से दिव्यांग हैं उन्हें समर्थ स्वावलंब ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने के साथ विशेष उपकरण उपलब्ध कराते हुए शिक्षित करने का कार्य किया जाएगा। वही जो बच्चे विद्यालय पर पूर्व में ही नामांकित है उनके खातों में डीवीटी का पैसा भी उपलब्ध होने की सूचना प्रदान की गई। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि यह अभिभावक इस पैसे को निकालकर बच्चों के लिए ड्रेस, बैग, जूता, मोजा, शिक्षा ग्रहण की सामग्री के साथ अन्य सामग्री का खरीदारी कर सकते हैं।
जिससे बच्चों की शिक्षा ग्रहण कार्य में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। संगोष्ठी के पश्चात सभी अभिभावकों को जलपान कराने के साथ विदा किया गया। इस संगोष्ठी में नंदन कुमार,एसएमसी अध्यक्ष रेखा देवी, प्रधानाध्यापक हिमांशु पांडेय, सहायक अध्यापक अभिषेक पांडेय, सहायक अध्यापक राजमणि, नेहा मिश्रा, अर्चना जायसवाल, शालिनी, अर्चना पांडेय, आशुतोष आनंद, पीरामल फाउंडेशन हेमंत कुमार वर्मा (जिला प्रतिनिधि) पूजा शर्मा (गांधी फेलो)के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें