सकलडीहा बरठी ग्राम निवासी ओंकार सिंह के इकलौते पुत्र डॉ 0 रणजीत कुमार सिंह का चयन नवोदय विद्यालय समिति में प्रवक्ता पद हेतु हुआ है। इनके चयन से क्षेत्र वासियों में हर्ष है। रविवार को ग्रामीणों ने परिजन और प्रवक्ता को मालाफूल पहनाकर सम्मानित किया है।
डा. रणजीत कुमार सिंह ने अपनी आरंभिक शिक्षा सकलडीहा इंटर कॉलेज से प्राप्त किया। इसके बाद डॉ 0 सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए उत्तीर्ण किया ।
डा. रणजीत कुमार सिंह ने अपनी आरंभिक शिक्षा सकलडीहा इंटर कॉलेज से प्राप्त किया। इसके बाद डॉ 0 सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए उत्तीर्ण किया ।
तथा एमए और पीएचडी की उपाधि काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त किया.। इन्होंने पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय, शिलाँग में सहायक आचार्य के रूप में 02 वर्ष तक अध्यापन किया है । वर्तमान में चंदौली जनपद में ही महादेव महेंद्र महाविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर सेवारत हैं.। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और मित्रों को दिया ह।. डॉ 0 सिंह के चयन से ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है। इस मौके पर अरूण रत्नाकर, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें