रिपोर्टर/अमित कुमार पीडीडीयू नगर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मुगलसराय तहसील इकाई के तत्वावधान में रविवार को नगर के एक होटल के सभागार में शब्द अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण भी कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्दौली के अपर जिला जज ज्ञान प्रकाश शुक्ला रहे।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता एक दुरुह कार्य है।पत्रकारों को अपने नैतिक दायित्व का पालन करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने कहा कि पत्रकारिता वही ठीक है जो सच हो या सच के काफी करीब हो।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ जी ने पत्रकारों को चाटुकारिता से बचने की सलाह देते हुए कहा कि आपका सम्मान आपके हाथों में ही है। पत्रकार एक दूसरे की बुराइयों से बचें।प्रदेश महासचिव महेंद्र नाथ सिंह ने पत्रकारों को उनके दायित्व का बोध कराते हुए जिला प्रशासन से पत्रकारों को सुविधा दिलाने की मांग की।
वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को नित्य नए हो रहे बदलाव की जानकारी रखते हुए खुद को अपडेट रखना चाहिए। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 अनिल यादव ने पत्रकारों के नवगठित इकाई को शुभकामना देते हुए उनसे अच्छा कार्य करने की अपेक्षा की इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ जी ने तहसील इकाई के सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम में कई जिलों से आए वरिष्ठ पत्रकारों को शब्द अलंकरण से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने किया।संचालन का दायित्व वरिष्ठ पत्रकार पवन तिवारी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन मुगलसराय तहसील इकाई के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुखक रूप से शामिल रहे पत्रकारों में राजीव जायसवाल, कमलेश तिवारी, शशि मेनन, तलवार सिंह, चंचल सिंह, अखिलेश तिवारी, सरदार बंता सिंह , आफ़ताब आलम , शाकिर अंसारी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें