रिपोर्टर /अमित कुमार सकलडीहा दिघवट गांव की एक गरीब छात्रा को समाज सेवी ने भीक्षाटन कर सकलडीहा पीजी कॉलेज में प्रवेश दिलाया। समाजसेवी के इस पहल का प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने सराहना किया है। समाजसेवी द्वारा लगातार गरीब बच्चों को शैक्षणिक कार्य को बढ़ावा देने के लिये अग्रसर रहते है।
दिघवट गांव की गरीब छात्रा श्वेता भारती का मेरिट के आधार पर बीए में काउंसिलिंग अगस्त माह में होगया था। लेकिन पैसे के अभाव में छात्रा बीए में प्रवेश लेने से वंचित थी। महाविद्यालय पहुंचकर समाज सेवी ने छात्रा का भीक्षाटन के पैसे से दाखिला दिलाया। इसके साथ ही हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने समाज सेवी के इस पहल का सराहना किया है। समाजसेवी लम्बे समय से भीक्षाटन कर गरीब बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान और निपुण भारत के मुहिम को गति देने में जुटे है। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष ऋषिकेश भारती, प्रीति गौतम,आकाश,अनुपम पांडेय, मीना राय, पवन कुमार, सोहराब अली, शुभम सिंह सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें