कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में नीति आयोग द्वारा संचालित टैब लैब का भव्य उद्घाटन - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में नीति आयोग द्वारा संचालित टैब लैब का भव्य उद्घाटन

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में नीति आयोग द्वारा संचालित टैब लैब का भव्य उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी अंबर सिंह कुशवाहा ने फीता काटकर तथा टैबलेट का बटन दबाकर लैब का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ द्वीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चाय विद्यालय की बच्चियों द्वारा आकर्षक सरस्वती वंदना एवं स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा ने कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों में योग्य शिक्षक, निःशुल्क पुस्तकें,भोजन एवं यूनिफॉर्म वगैरह के साथ साथ टैब के माध्यम से आधुनिक तकनीकी आधारित शिक्षा की व्यवस्था हो गई है फिर भी पता नहीं क्यों कॉन्वेंट स्कूलों की ओर लोगो का ध्यान जाता है। कन्वेजीनियस संस्था की जिला कार्यक्रम प्रबंधक इरम गुल ने सुंदर पैल लैब की स्थापन के लिए प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान की सराहना करते हुए कहा कि इतना सुंदर और मानक के अनुसार टेबल आदि का निर्माण और 50 कुर्सियों की व्यवस्था कर ग्राम प्रधान ने बहुत बड़ा सहयोग किया है।उन्होंने बताया कि शहर में बहुत पैसा लगाकर बहुत सारी सुविधाओं के बीच बच्चा पढ़ता है तब जाकर कोई बड़ा काम करता है और गांव में जहां कोई सुविधाएं नहीं पहुंच पाती वहां का बच्चा आगे नहीं बढ़ पाता इसी सोच को लेकर नीति आयोग ने कन्वेजीनियस संस्था के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित कंपोजिट विद्यालयों में पैल लैब की स्थापना की जिससे बच्चो की समझ के अनुसार कंटेंट उपलब्ध कराकर ,गांव में रहकर बच्चे अच्छी सुविधा प्राप्त कर सकें। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय प्रचार मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ डा.देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण बच्चों की शिक्षा में काफी सुधार होगा। 

उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय में निशुल्क रूप से इतनी सुविधाएं दी जा रही है।इन सुविधाओं का लाभ तभी मिल सकता है जब आप अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजेंगे। अंत में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव मिलन तिवारी ने कहा कि मेरी सोच है कि यहाँ के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर गांव का नाम रोशन करें।इनकी सुविधाओं के लिए जहां तक हो सकेगा मैं पूरा प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मदन राम शर्मा,सत्यभामा देवी सुनीता मौर्या,रूपेश कुमार सिंह, तसलीमुननिसा खातून,विकास,पूनम देवी,सुतीक्षण लाल श्रीवास्तव,अनिता श्रीवास्तव,सतीश कुमार,मोहसिन जी, एसएमसी अध्यक्ष राजेश तिवारी, सियाराम चौहान,जितेंद्र कुमार,संतोष कुशवाहा, डा.कोमल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जय प्रकाश रावत ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages