रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा चंदौली अधिवक्ताओं के समर्थन में गुरूवार को सकलडीहा बार के अधिवक्ता भी खुलकर सामने आग गये है। अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए न्यायालय सहित जिले की सम्पूर्ण विकास की मांग किया। चेताया कि शासन प्रशासन अधिवक्तओं की मांगों को पूरा नही किया तो अधिवक्ता आरपार की लड़ाई लड़ेगे। इस दौरान जमकर नारेबाजी किया।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन जिले की विकास को लेकर सिर्फ कोरमपूर्ति कर रहा है। जनपद के स्थापना हुए 26 वर्ष होगया। इसके बाद भी जिला मुख्यालय का सम्पूर्ण विकास नही हो पाया। यहां तक कि न्यायाल भवन का निर्माण अधूरा पड़ा है। जनपद के कई आफिस इनकम टेक्स से लेकर सेलटेक्स सहित कई विभाग वाराणसी में आज भी संचालित है। विकास भवन और स्टेडियम भी दूसरे दूर भेजन का साजिश रचा जा रहा है।
अधिवक्ताओें ने चंदौली के अधिवक्ताओं के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सकलडीहा में मुंसफी कोर्ट की स्थापना की मांग किया। इस मौके पर जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने वालों में बार अध्यक्ष अशोक मिश्रा,महामंत्री रामअवध यादव, पूर्व अध्यक्ष नितिन तिवारी, पंकज सिंह,अंगद मौर्या,दुर्गेश सिंह,दीनानाथ, रमाकांत पांडेय, प्रभुनाथ पाठक, मनोज पांडेय, श्रीकांत सिंह,अखिलेश तिवारी, श्यामजी प्रसाद, उमाशंकर, संजय सिंह, प्रभुनाथ सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें