पौध रोपण से धरती और जीवन में आती है खुशहाली: डीआईजी - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

पौध रोपण से धरती और जीवन में आती है खुशहाली: डीआईजी

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा शासन की ओर से पौध रोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुरूवार को उपमहानिरीक्षक निबंधन वाराणसी मंडल ऋषिकेश पांडेय निबंधन कार्यालय में पक्षकारों को पौध रोपण वितरण किया। इसके साथ ही लोगों को पौध रोपण कराने का संकल्प दिलाया। अंत में रजिस्ट्री कार्यालय की भूमि पर पौध रोपण किया।

उपमहानिरीक्षक निबंधन वाराणसी मंडल ऋषिकेश पांडेय ने कहा कि वृक्ष पर मानव समाज का अस्तित्व निर्भर रहता है। पेड़ पौधों को धरती का आभूषण कहा जाता है। इसके बगैर धरती बेजान हो जाता है। जब धरती बेजान होगा तो धरती पर रहने वाले पशु पक्षी और इंसान का अस्तित्व खतरें में हो जायेगा। इस लिये हर मानव को अपने जीवन में कम से कम दस पेड़ लगाने की जरूरत है।

वही निबंधन प्रभारी आशा सिंह ने कहा कि पौध रोपण जीवन में विभिन्न प्रकार की खुशहाली लाता है। इसके पूर्व निबंधन कार्यालय में पहुंचे रजिस्ट्री कराने आये पक्षकारों को पौध रोपण वितरण करते हुए संकल्प दिलाया। अंत में तहसील परिसर और रजिस्ट्री कार्यालय की भूमि पर पहुंचकर पौध रोपण किया। इसमौके पर चन्द्रजीत यादव, अजय श्रीवास्तव, रामलखन, हरिश्चन्द्र,वैभव, बबलू सिंह ,अच्छेलाल सहित अन्य मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages