वृक्ष से ही मानव है खुशहाल वृहद स्तर पर किया गया वृक्षारोपण - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

वृक्ष से ही मानव है खुशहाल वृहद स्तर पर किया गया वृक्षारोपण

रिपोर्टर/अमित कुमार

वाराणसी जिला ग्रामीण विकास संस्थान में प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया वही संस्थान के अधिकारियों ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए वृक्षारोपण करने की अपील की जानकारी के अनुसार रविवार को जिला ग्रामीण विकास संस्थान परमानंदपुर वाराणसी में वृक्षारोपण के अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षकों एवं  प्रशिक्षु द्वारा वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया संस्थान प्रशिक्षक सतीश पाण्डेय ने कहा कि पौधे हमारे जीवन  की रक्षा करते हैं आज के आधुनिक प्रवेश में मनुष्य जहां पेड़ पौधों को काटकर वातावरण को असंतुलित करने पर लगा हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ हरे भरे पौधे ऑक्सीजन देकर हमारे जीवन की रक्षा करते हैं हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वातावरण को संतुलित रखने में मदद करना चाहिए वही प्रशिक्षक आजाद हुसैन ने कहा कि पेड़ पौधे हमें सिर्फ जीवन ही नहीं देते बल्कि जीवन जीने में सहायक भी होते हैं हम उन के माध्यम से तरह-तरह के फल फूल औषधि प्राप्त करते हैं जिसका प्रयोग हम बीमार होने पर करते हैं वही संस्थान प्रशिक्षक सतीश तिवारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि वातावरण को संतुलित रखने एवं मौसम के संतुलन बनाए रखने में पेड़ पौधे सहायक होते हैं पेड़ पौधों के कारण वर्षा एवं विभिन्न प्राकृतिक इकाइयां संतुलित रहती हैं।

इस मौके पर प्रशिक्षु श्रवण कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, मोहसिन, कर्णिका, रोशन, सविता, वंदना, रिशु, जयशंकर, आशीष, शैलेंद्र, जुनेद, शशिभूषण, धनंजय सिंह, अरविंद कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अशोक यादव, आशा देवी, प्रमोद यादव, जावेद, ज्ञान प्रकाश, योगेंद्र, स्वदेश, उधम, सतीश, विनय, धर्मेंद्र, रेखा, अजय कुमार, हैदर अली, रामअवध, गुरु सेवक, रामनरेश, स्नेह लता, अमित, सुभाष यादव, कैलाश, विजय, प्रदीप, राकेश, सविता, राजेश, किरण, विजयलक्ष्मी, मनीषा साहू, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages