वाराणसी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू हो चुका है। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम स्वयं सुरक्षा की कमान संभालते हुए निरंतर भ्रमणशील हैं। एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह और डीसीपी रामसेवक गौतम विश्वनाथ धाम इलाके में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी।
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ज्ञानवापी मस्जिद के 300 साल से अधिक के इतिहास की परतें खोलने के लिए सर्वे शुरू कर चुकी है। मस्जिद मंदिर को हटाकर बनाई गई या मंदिर के स्ट्रक्चर पर ही खड़ी है इसका पता लगाया जाएगा। ऐसे वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी काशी जोन राम सेवक गौतम सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं। सावन के सोमवार को किसी श्रद्धालु को दर्शन करने में असुविधा न हो और सर्वे भी निर्बाध चलता रहे इसके लिए लगातार वो पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील हैं।
धाम के सामने से नहीं गुजरेंगे वाहन
डीसीपी आरएस गौतम ने ने न्यूज एजेंसी को बयान देते हुए कहा कि वैज्ञानिकों की टीम ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंच चुकी है। सर्वे का काम शुरू हो गया है। सावन का आज तीसरा सोमवार है ऐसे में बाबा विश्वनाथ को जल चढाने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ेंगे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए और सर्वे को ध्यान में रखते हुए मैदागिन से गोदौलिया तक किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी गई है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के सामने से कोई भी दो पहिया और चार पहिया वाहन नहीं गुजरेगा।
काशी के क्षेत्र के सभी शिवालयों में सुरक्षा के इंतजाम
उन्होंने बताया कि काशी क्षेत्र में आने वाले सभी शिवालयों में सावन के सोमवार के मद्देनजर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ाव पर हैं। ऐसे में गंगा तट पर एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोर तैनात किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें