धरती की आभूषण है पेड़ पौधे और हरियाली:तहसीलदार - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 24 जुलाई 2023

धरती की आभूषण है पेड़ पौधे और हरियाली:तहसीलदार

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा शासन की ओर से अगस्त माह तक वृहद पौध रोपण कार्यक्रम के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में रविवार को तहसीलदार विकास धर दूबे बहरवानी गांव में पहुंचकर पौध रोपण किया। इसके साथ ही पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया।
तहसीलदार विकास धर दूबे ने कहा कि वृद्ध हमे आक्सीजन ही नही जीवन देता है। इसकी सुरक्षा और इनका संरक्षण करना हर मानव समाज का कर्तब्य है। पेड़ पौधा और हरियाली धरती का आभूषण है। इसके बगैर मानव समाज तो दूर पशु पक्ष भी र्निजीव है। इसके पूर्व ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान के नेतृत्व में गांव में दर्जनों पौध रोपण किया गया। अंत में तहसीलदार ने पौध रोपण के महत्व पर विस्तार से चर्चा किया। सभी को एक एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर मोनू पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages