रिपोर्टर/अमित कुमार सकालडीहा कोतवाली के विशुनपुरा गांव के समीप अज्ञात स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार दीपक कुमार 23 पुत्र मोहित राम व भोला राम पुत्र ब्यास राम बलारपुर निवासी कमालपुर अपने बाइक की सर्विस कराने जा रहे थे।कि अचानक डेढावल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार में अज्ञात एस्कार्पियो के टक्कर हो जाने से दोनो बाइक सवार गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।
मौके पर जुटी ग्रामीणों के मदद से 108 एम्बुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया ।वही भोला राम का दाहिना पैर बुरी तरह टूट कर चूर हो चुका था जहाँ चिकित्सक ने इलाज के दौरान हालात काफी गंभीर देख दोनो घायलो को चिकित्सक डॉ0 बी0के0 प्रसाद व फार्मासिस्ट शेषनाथ यादव ने इलाज के दौरान जिलाअस्पताल रेफ़र कर दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें