किसान और गरीबों के मसीहा थे वीर जगदीश सिंह:भाकियू - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 19 जुलाई 2023

किसान और गरीबों के मसीहा थे वीर जगदीश सिंह:भाकियू

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा भारतीय किसान यूनियन की ओर से मंगलवार को कैम्प कार्यालय पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष वाराणसी स्व:जगदीश सिंह यादव का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर उनके आर्दशो पर चलने का किसानों ने संकल्प दोहराया।

किसान नेता स्व:जगदीश सिंह का जन्म 18 जुलाई वर्ष 1956 को परशुरामपुर भुपौली में हुआ था। किसानों ने इनका जन्मदिन पर किसान हित का संकल्प लेते हुए सभा किया। मण्डल अध्यक्ष वाराणसी जितेन्द्र प्रताप तिवारी ने कहा कि स्व:जगदीश सिंह यादव किसान,कारीगर, आदिवासी,छोटे छोटे दुकानदारों एवं महिलाओं की समस्याओं की लड़ाई हमेशा लड़ते थे ।  

इनके बताते हुए मार्ग दर्शन में किसानों की आवाज को बुलंद किया गया। वही बिभूतिनारायण तिवारी मण्डल महासचिव वाराणसी ने कहा कि जगदीश सिंह यादव किसानों के मसीहा थे।  भुपौली के वीर योद्धा के नाम से जाने जाते हैं।  पूर्वांचल प्रचार मंत्री प्रेमनारायण मौर्य ने कहा कि जगदीश सिंह यादव परशुरामपुर महरखा के वीर सपूत थे । बिजली,खाद,पानी के लिए हमेशा लड़ते थे,। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष सकलडीहा रामअवतार सिंह,राधेश्याम शुक्ला,मनोज यादव, रामाश्रय प्रजापति, रामअवध पांडेय,उमाशंकर पाण्डेय,जमुना राय , चन्द्रबली सिंह,रमायन यादव,शम्भू गुप्ता, बिजेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages