सड़क पर फिसलन के कारण असंतुलित होकर बाइक पलटी महिला की मौत - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 सितंबर 2024

सड़क पर फिसलन के कारण असंतुलित होकर बाइक पलटी महिला की मौत

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा टिमिलपुर स्थित पुरानी हास्पीटल के समीप सड़क के किनारे फिसलन होने के कारण बाइक सवार असंतुलित होकर अज्ञात वाहन से टकराककर गिर गया। बाइक पर पीछे बैठी महिला के सर में गंभीर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी। सीएम के कार्यक्रम से लौट रहे डीएम एसपी ने मौके पर रूककर घायल महिला को पुलिस के वाहन से जिला हास्पीटल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत होगयी। घटना के समय वाहनो की लम्बी कतार लग गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क 

निर्माण के दौरान जगह जगह सड़क खोदकर छोड़ दिये जाने से आये दिन दुर्घटना हो रही है। पुलिस ने महिला की शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी।


बलुआ थाना क्षेत्र के बछौली गांव निवासी महेन्द्र राम की पत्नी लालमनी देवी अपनी बेटी मंशा का दवा कराने के लिये नईबाजार अपने बेटे के साथ बाइक से गयी हुई थी। लौटते समय करीब 6 बजे टिमिलपुर स्थित पुरानी हास्पीटल के पास सड़क पर फिसलन होने के कारण असंतुलित होकर एक अज्ञात वाहन से टकरा गयी। बाइक पर पीछे बैठी 55 वर्षीय लालमनी देवी के सर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल होगयी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे डीएम और एसपी ने दरियादिली दिखाते हुए काफिला को रोक लिया। घायल महिला को पुलिस की वाहन से जिला हास्पीटल भेजवाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों कोहराम मचा हुआ है। डीएम एसपी ने परिवार को हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से टक्कर होने की तहरीर परिजनों की ओर से दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर शव का पीएम कराया जा रहा है।
इनसेट में........
डीएम एसपी ने दिखाया दरियादिली
अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार महिला के गंभीर रूप से घायल हो जाने पर डीएम एसपी का काफिला रूककर महिला की इलाज के लिये जिला हास्पीटल पुलिस के वाहन से भेजवाया। इसके साथ ही अधिकारियों को त्वरित दवा सहित अन्य सहयोग के लिये निर्देशित किया। तहसील प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन घायलों की हर संभव मदद में जुटे गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages