तीन दिनों से सकलडीहा में पेयजल आपूर्ति बाधित,हजारों उपभोक्ता परेशान - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 सितंबर 2024

तीन दिनों से सकलडीहा में पेयजल आपूर्ति बाधित,हजारों उपभोक्ता परेशान

रिपोर्टर/अमित कुमार  सकलडीहा कस्बा सहित आसपास के आधा दर्जन गांवों में पेयजल की समस्या से लोगों को निजात नही मिल रहा है। जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने के लिये जेसीबी से खुदाई की जा रही है। जिसके कारण तीन दिनों से सकलडीहा सहित आसपास के गांव के हजारों उपभोक्ता पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जलजीवन मिशन के ठेकेदार की मनमानी के कारण आये दिन लोग पेयजल की समस्या से परेशान है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है।
सकलडीहा तहसील मुख्यालय के सकलडीहा, नागेपुर,टिमिलपुर, तेन्दुई, सिरोहुपुर, ईटवा,बलारपुर,ताजपुर, दुर्गापुर गांव के ग्रामीणों को टिमिलपुर के जल निगम की टंकी से पानी हजारों उपभोक्ताओं को प्रतिदिन होता है। जल जीवन मिशन के तहत डोर टू डोर सप्लाई देने के लिये विभाग की ओर से तेजी से कवायद किया जा रहा है। इसके बाद भी इन गांवो में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति तो दूर टंकी का निर्माण कार्य अधूरा है। टिमिलपुर में जल निगम की टंकी से मिलने वाली पानी भी नई पाइप लाइन से कनेक्शन जोड़ने के लिये तीन दिन से बंद है।ग्रामीणों का आरोप है कि पानी सप्लाई चालू रखना चाहिये था। जबतक जेसीबी से गड्ढा खोदकर पाइप लाइन का नया कनेक्शन पूरा नही कर लिया जाता। लेकिन विभागीय ठेकेदार ने पहले ही कनेक्शन खोलवा कर जेसीबी से पाइप लाइन डालने के लिये खोदाई कराते रहे। जिसके कारण कस्बा सहित आसपास के गांव में पेयजल की किल्लत बढ़ गया है। इस बाबत जेई उदय राज गुप्ता ने बताया कि नये पाइप लाइन से कनेक्शन जोड़ने का कार्य पूरा होगया है। सुबह आपूर्ति शुरू करा दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages