चाइना मंझे से युवक का कटा गला हालात गंभीर - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 2 जनवरी 2025

चाइना मंझे से युवक का कटा गला हालात गंभीर

      

रिपोर्टर/अमित कुमार  सकलडीहा कोतवाली के क्षेत्र के टिमिलपुर गांव निवासी कपिलदेव का 11 वर्षीय पुत्र बुद्धवार की दोपहर अपने घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक पतंग के कटने  के बाद चाइना मंझा उसके गले के पास से गुजरा की अचानक चाइना मंझा उसके गले को काटते हुए निकल गया।मौके पर 11 वर्षीय आयुष चिल्लाने लगा वही मौके पर बच्चे के घायल व रोने की आवाज सुन अगल बगल के लोगों ने बच्चे को तत्काल कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया वही चिकित्सक ने गला कटे बच्चे को भर्ती कर तत्काल इलाज करना शुरू कर दिया इलाज के दौरान बच्चा आयुष खतरे के बाहर बताया गया।वही परिजन बच्चे को लेकर काफी चिंतित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages