61 मत पाकर प्रांतीय चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष बने डा0संजय यादव - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

61 मत पाकर प्रांतीय चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष बने डा0संजय यादव


रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा प्रांतीय चिकित्सा संघ जनपद ईकाई का जिलाध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार डा0संजय यादव और डा0 जेपी गुप्ता को संघ के पदाधिकारियों ने मतदान किया। जिसमें सकलडीहा सीएचसी अधीक्षक डा0 संजय यादव को कुल 81 मत के सापेक्ष 61 मत प्राप्त हुआ। वही निकटतम प्रतिद्वंदी डा0 जेपी गुप्ता को मात्र 18 मत प्राप्त हुआ। दो मतदाताओं ने मतदान नही किया। चुनाव परिणाम के बाद चुनाव अधिकारी डा0 गुलाब वर्मा और डा0 एके दूबे ने निर्वाचित अध्यक्ष सहित निर्विरोध चुने गये सभी पदाधिकारियों की घोषणा किया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों को चिकित्साधिकारियों ने मालाफूल पहनाकर स्वागत किया।
प्रांतीय चिकित्सा संघ की जिला ईकाई शाखा का चुनाव को लेकर सुबह से ही काफी गहमागहमी है। दोपहर 11 बजे के बाद चुनाव अधिकारी की ओर से मात्र अध्यक्ष पद के लिये मतदान की प्रक्रिया शुरू किया गया। जिसमें कुल 81 मत के सापेक्ष अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डा0 संजय यादव को 61 मत प्राप्त हुआ। वही निकटतम प्रतिद्वंदी डा.जेपी गुप्ता को मात्र 18 मत प्राप्त हुआ। दो मतदाताओं ने मतदान नही किया। मतगणना के बाद परिणाम आने पर चुनाव अधिकारी डा. गुलाब वर्मा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और डा0 एके दूबे उप मुख्य चिकित्साधिरी ने डा.संजय यादव को अध्यक्ष पद पर विजयी होने की घोषणा किया। इसके बाद उपाध्यक्ष पद पर डा0 रविकांत, डा0 संजय कुमार और सचिव डा0 देवेश पांडेय,कोषाध्यक्ष डा0 प्रदीप पांडेय व एडीटर डा0 कौशल कुमार व केन्द्रीय कार्यारिणी सदस्य डा0 उग्रसेन के नामों की निर्विरोध चुने जाने की घोषणा किया।अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मालाफूल पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा0 वाईके राय,डा0 आरबी शरण,डॉ0 एल बी शर्मा, डा0 संजीव जायसवाल,डा0 बीके प्रसाद, डा0 संदीप गौतम, डा0नीलेश मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages