सकलडीहा कस्बा कस्बा स्थित बृजनंदनी ग्रुप ऑफ स्कूल्स में बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति ने मानो विद्यालय परिसर में छठ उत्सव का माहौल ही बना दिया। छठ गीतों से बने भक्तिमय माहौल में परिसर में उपस्थित सभी लोगों के लबों पर भी वही गीत तैर रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ0 अखिलेश अग्रहरि ने छठ महापर्व की बधाई देते हुए बच्चों को छठ और प्रकृति का माहात्म्य बताते हुए कहा कि छठ महापर्व आज के समय में सिर्फ पूर्वी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में प्रचलित हो रहा है।यह महापर्व प्रकृति और अध्यात्म के बीच की एक सुंदर सामंजस्य को भी दिखलाता है।यह महापर्व हमें धरती पर विद्यमान प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण को बल देने की बात करता है।
यह महापर्व बताता है कि कभी भी किसी विपरीत परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए।जिसका अवसान हो रहा है,उसके उदय होने की भी प्रबल संभावना है। बस हम अपने कर्म करते रहें।
वहीं विद्यालय के छात्र छात्रा सृष्टि दुबे, श्रेया गुप्ता, प्रतिभा यादव, नंदनी कुमारी, अक्षरा सिंह, श्रीधर गुप्ता, आर्यन चतुर्वेदी,आदित्य दीक्षित माही तिवारी और प्रीति केशरी ने अपने छठ गीतों कांच ही बांस के बहंगिया, उगा हे सूरज देव, शीतली बयारिया शीतल दूजे पानिया आदि से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर अंजनी दुबे, एन पी सिंह, कुमकुम तिवारी, रमेश, विधु मिश्र, कात्यायनी पाठक, वेद देववंशी, प्रेम पाल, साजन जायसवाल, विवेक पाठक, अंकित जायसवाल,अभिषेक गुप्ता, संध्या रानी, अल्पना जायसवाल, पूजा पाठक, सुषमा पाण्डेय, कुलप्रीत, सुधींद्र सिंह, एस एन खुराना, संदीप अग्रवाल, आलोक सिंह, चन्दन पाल, राजित यादव, अजय मौर्य, राजीव सिंह, आरिफ खान, संदीप, रामौतार आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें