रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गांव के समीप मंगलवार को देर शाम 70 वर्षीय एक बुर्जुग रामजनम की शव सड़क के किनारे खेत के समीप से मिलने से सनसनी फैल गयी।बीते रविवार को बुर्जुग घर से खेत के लिये निकला था। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि एक बुर्जुग की सड़क के किनारे खेत में शव मिलने की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है। परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं किया गया है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना की संभावना लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिती स्पष्ट होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें