सड़क हादसे में भाजपा नेता दीनबंधु राजभर की मौत से कोहराम - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 24 नवंबर 2024

सड़क हादसे में भाजपा नेता दीनबंधु राजभर की मौत से कोहराम

            

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा भाजपा किसान मोर्चा चंदौली के जिला उपाध्यक्ष व खड़ेहरा गांव के प्रधान 52 वर्षीय दीनबंधु राजभर की रविवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के आवास से बाइक से वापस घर आते समय चांदमारी के समीप सड़क हादसे में मौत होगयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों व शुभचिंतकों में कोहराम मच गया। पीएम के बाद शव घर पहुंचने पर भारी संख्या में भीड़ जुट गया।बलुआ घाट पर परिजनों ने अंतिम दाह संस्कार किया।भाजपा नेता की मौत पर परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।

सकलडीहा केातवाली के खड़ेहरा गांव निवासी स्व0सियाराम राजभर के तीन पुत्र स्व.मंगनेश राजभर,दीनानाथ और दीनबंधु राजभर है। दीनबंधु राजभर खड़ेहरा गांव के प्रधान के साथ भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष भी रहे।कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के करीबी हर पल साथ रहने वाले दीनबंधु राजभर मझवा चुनाव में साथ साथ रहे।मझवा का चुनाव परिणाम आने के बाद जीत की खुशी मनाने के लिये मंत्री आवास पर शनिवार को गये हुए थे।रविवार को सुबह अपने बाइक से घर लौटते समय वाराणसी चांदमारी के समीप अचाकन बाइक असंतुलित होने पर गिर जाने से अचेत हो गये।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मंत्री के परिवार के लोगों ने आनन फानन में शिवपुर हास्पीटल ले गये।जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पीएम होने के बाद शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।पुत्र सचिन,मनीष उर्फ सन्नी, सुशील पत्नी  सुमित्रा देवी सहित परिवार के लोगों को रोते रोते बुरा हाल था। बलुआ घाट पर मंत्री अनिल राजभर,अरविंद पांडेय,दीपक जायवाल,रतेन्द्र राय,डा0 मनोज राय,अतुल कुमार सिंह, सुभाष सिंह, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने नम आखों से अंतिम संस्कार में शामिल हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages