बिजली पानी की बर्बादी रोकने व पर्यावरण पर बच्चों ने मॉडल प्रदर्शनी - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 16 नवंबर 2024

बिजली पानी की बर्बादी रोकने व पर्यावरण पर बच्चों ने मॉडल प्रदर्शनी

 

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा भोजापुर स्थित डा0 अम्बेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में छात्र - छात्राओं ने मानव हृदय , विश्व का विज्ञान , चन्द्रयान- 3 , उत्सर्जन तंत्र , एअर गन , डी.सी. मोटर ज्वालामुखी , एअर पालुशन इंक , माइकोस्कोप , सौर ऊर्जा , डी.एन.ए. कूलर , ग्रीन हाउस प्रभाव , सिक्यारिटी सिस्टम , डे नाइट , इलेक्ट्रीक सर्किट , लेयर आफ अर्थ , थंडर लाइट अलार्म , पाचन तंत्र , स्ट्रीट लाइट प्लांट , फर्स्ट ऐड , डी.सी. टू ए.सी. कन्वर्टर , होम सिक्यारिटी अलार्म , रेन वाटर हार्वेस्टिंग , मिनी वाटर पंप , वाटर कूलर , स्टीमर राकेट आदि ।इस मौके पर डायरेक्टर सेवानिवृत्त ज्वाइंट कमिश्नर आरके प्रसाद, प्रधानाचार्य रवि कुमार,रमेश कुमार , संदीप कुमार , उदय कुमार , हरिओम , कामेश्वरनाथ , अमित कुमार , बृजमोहन , लीलावती। देवी , राजीव , शैलेन्द्र , पंकज कुमार, सुनील , राहुल , चिन्ता देवी, आनन्द , किरन , आरती , वन्दना महन्त , सरिता देवी सहित अन्य सभी अभिभावक व अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages