रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा स्थानीय विकासखंड खडेहरा में स्थित अमर ज्योति संस्था द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में श्री जेपी सिंह सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, श्रीमती ललिता वरिष्ठ प्राविधिक सहायक कृषि विभाग सकलडीहा, श्री मुस्तफा प्रधान चौधरी हॉर्टिकल्चर विभाग ने बतौर दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।
इस दौरान किसानों को रबी फसलों के बारे में जानकारी विस्तार रूप से जानकारी दी गई।सेवानिवृत्ति वरिष्ठ प्राविधिक सहायक जेपी सिंह ने गेहूं की खेती, तिलहन, पराली प्रबंधन, जैविक खाद बनाने की विधि व लाभ, गेहूं की पैदावार बढ़ाने, तिलहन व संचालित सरकारी योजनाओं के प्रति विस्तार रूप से जानकारी प्रदान किया। श्रीमती ललिता वरिष्ठ प्राविधिक सहायक कृषि विभाग सकलडीहा ने किसानों को पर्यावरण संतुलन, पौधारोपण, खेती में विविधीकरण संचालित योजनाओं के प्रति विस्तार रूप से जानकारी दिया।हॉर्टिकल्चर से उपस्थित श्री मुस्तफा ने किसानों को योजनाओं के अंतर्गत बीज प्राप्ति हेतु विस्तार रूप से जानकारी प्रदान किया।कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा प्रतिभागियों को जैविक खाद किट व सब्जियों का बीच वितरित कर जैविक खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस मौके पर संस्था के निदेशक ज्ञान प्रकाश, कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार,आकाश मौर्या, साधना देवी,चिंतामणि, सांभा यादव, कालिंदी, सरिता यादव व अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें