ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने दमखम के साथ किया प्रतिभाग - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 13 नवंबर 2024

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने दमखम के साथ किया प्रतिभाग

रिपोर्टर/अमित कुमार  सकलडीहा ब्लॉक स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता सलेमपुर संकुल के कंपोजिट विद्यालय रानेपुर में  सोमवार की देर शाम संपन्न हुई। जिसमें ब्लॉक के सभी 13 संकुल के प्रतिभागि बच्चों ने कबड्डी, खो-खो , वालीबाल, एकांकी, अंताक्षरी ,कुश्ती ,दौड़ ऊंची कूद, लंबी कूद ,आदि की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय कुमार सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र प्रताप सिंह व पूर्व ब्लाक प्रमुख संजीव कुमार सिंह और सैयद राजा विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह रहे । अतिथि गणों द्वारा कबूतर उड़ाकर तथा ध्वजारोहणकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन धरहरा संकुल रहा तथा उपविजेता पौरा संकुल रहा । कबड्डी बालक और जूनियर वर्ग में नई बाजार के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और एकांकी में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।  गोला फेक, ऊंची कूद, और लंबी कूद में  पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार का छात्र प्रथम स्थान ,कुश्ती के विभिन्न भार वर्ग में धौरहरा संकुल प्रथम और  100मीटर प्राथमिक स्तर दौड़ में खुशबू प्रथम, 400मीटर में विकेश प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार, राय रामदयाल राम, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेंद्र सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दुबे, अशोक सिंह, चंद्रकांत सिंह, अरुण रत्नाकर, जय नारायण यादव ,अरविंद उपाध्याय, कसीमुद्दीन, राहुल राय,अभय पाठक ,रामकरण ,जयप्रकाश  रावत, ज्ञान प्रकाश, राम प्रताप ,आशीष सिंह, देवेंद्र प्रताप यादव, रत्नाकर सिंह ,जयशंकर सिंह, राहुल सिंह, हिमांशु पांडे ,संतोष सिंह ,मदन तिवारी ,विजय सिंह आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages