मत्स्य पालन आवंटन पट्टा निलामी के दौरान उमड़ी भीड़ - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 13 नवंबर 2024

मत्स्य पालन आवंटन पट्टा निलामी के दौरान उमड़ी भीड़

रिपोर्टर/अमित कुमार  सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को सुबह से मत्स्य पालन आवंटन पट्टा को लेकर सभागार में भीड़ जुटने लगी थी। शाम छह बजे तक 51 तालाबो के सापेक्ष 26 गांवों की पट्टा निलामी की प्रक्रिया पूरा किया गया था। देर शाम तक पट्टा आवंटन की प्रकि्रया में तहसील कर्मी और मत्स्य विभाग के लोग जुटे रहे। आरोप है कि पट्टा आवंटन को लेकर आपत्ति के बाद भी विभागी अधिकारी बगैर सुनवाई के ही एक पक्ष के लिये पट्टा आवंटन की प्रक्रिया में जुटे रहे। पट्टा आवंटन की प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाया।
सकलडीहा तहसील प्रशासन की ओर से 12 नवबंर को पट्टा आवंटन को लेकर पूर्व में सूचना और टेंडर निकाला गया था। जिसे लेकर सुबह से मत्स्य पालन आवंटन पट्टा को लेकर बोली लगाने वालों की भीड़ जुटी रही। आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की ओर से पट्टा आवंटन की प्रकि्रया धीमी गति से होने के कारण कई लोग वापस लौट गये। जिसके कारण विभागीय अधिकारी एक तरफा आवंटन की प्रक्रिया में जुटे रहे। कई लोगों की ओर से आय जाति निवास का प्रमाण पत्र नहीं होने पर आपत्ति देने के बाद भी निलामी की प्रक्रिया मनमानी तरीके से करते रहे। पट्टा आवंटन के लिये पहुंचे ग्रामीणों ने निष्पक्ष ढ़ग से पट्टा आवंटन की प्रक्रिया पुन: कराने की मांग किया। इस बाबत मत्स्य विभाग के अधिकारी संतोष चौबे ने बताया कि नियमानुसार पट्टा आवंटन की प्रकि्रया को किया जा रहा है। किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया जा रहा है। आपत्ति की जांच के बाद ही आवंटन की प्रक्रिया पूरा होगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला,आरके रामप्रवेश, शाकिब अली सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages