ध्रूमपान करने से जीवन का हो सकता है अंत/चिकित्साधिकारी - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 10 नवंबर 2024

ध्रूमपान करने से जीवन का हो सकता है अंत/चिकित्साधिकारी

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा शनिवार को सकलडीहा इंटर कालेज पर  एनसीसी कैडेट को धूम्रपान निषेध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में बैनर पोस्टर को लेकर एनसीसी और स्काउट गाइड कैडेटों ने रैली निकाली और गोष्ठी आयोजित किया गया।इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि आज के दौर में नशा का फैशन मानव समुदाय को नष्ट कर रहा सभी छात्र कैडेट की जिम्मेदारी बढ़ गई है की जनमानस को इससे बचाए।नोडल अधिकारी डॉ0 अभिषेक सिंह ने कहा की शराब पीना या किसी भी प्रकार के नशे से परिवार उजड़ रहा घरों में हिंसा बढ़ रही हमारी आप की जिम्मेदारी है लोगो को नशे के सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित करें सरकार के द्वारा अनेकों कानून बनाए गए है जिसकी जानकारी हम आपको बता रहे।इस अवसर पर एनसीसी कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने कहा की आज के दौर में हम सब को शपथ लेनी है कि पास पड़ोस गांव घर में नशा करने वालों को रोका जाए ऐसे कई नशा मुक्ति केंद्र भी खुले हुए है जिसका उपयोग कर के लोगो को नशे की लत से दूर कर सकते है। कार्यकम में सभी छात्र छात्राओं के साथ अन्य उपस्थित लोगों ने शपथ लिया । इस मौके पर अभिषेक यादव,सर्वेश कुमार, कुणाल कुमार,दिलीप,सूरज, प्रिया,तनु,जान्हवी,साधना,आदर्श लहरी,आकांक्षा,सहित सभी कैडेट उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages