रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर कला गांव में सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी के घर मुनादी कर कुर्की हेतु नोटिस चस्पा किया। आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था। कई बार दबिश देने के बाद भी जब आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ा तो पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत यह कार्रवाई की है। तय समय पर हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।
बलुआ थाना क्षेत्र महुअर कला गांव निवासी अभिषेक तिवारी सकलडीहा कोतवाली में गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा है।और इसकी लंबे समय से तलाश की जा रही है। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही आ रहा है। इसपर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत मुनादी और दरवाजे पर नोटिस चस्पा की गई है। इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि इसके बाद भी आरोपी हाजिर नही हुआ तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। मुनादी के दौरान गांव में खलबली मच गई।इस मौके पर एसआई लक्ष्मीकांत मिश्रा,बंटी सिंह,रणविजय आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें