रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से आगामी 4 दिसम्बर 2024 परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (एनएएस) का आयोजन होना है। इसको लेकर डायट प्राचार्य सहित बीएसएस बीईओ,एसआरजी और एआरपी को प्रत्येक शनिवार को कक्षा 3 से 6 के बच्चों को अभ्यास कराये जाने के दृष्टिगत सैंपल प्रश्नपत्र प्रेषित किये जाने का निर्देश है। इस क्रम में शनिवार को डायट प्राचार्य विकायल भारती की अध्यक्षता में डायट प्रवक्ताओं ने सकलडीहा कंपोजिट, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य मौजूद रहे।
महानिदेश शिक्षा के निर्देश पर डायट प्राचार्य सहित जिले के अधिकारी और बीईओ विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के कक्षा तीन से 6 तक के छात्रों को ओएमआर सीट पर अभ्यास पुस्तिका को कराया गया। इसके अलावा प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को सर्वेक्षण से संबंधित प्रक्रियाओं एवं इसकी महत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। सर्वेक्षण की तैयारी हेतु रेमेडियल शिक्षण और छात्र- छात्राओं को अभ्यास कराए जाने पर चर्चा किया गया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता बैजनाथ पांडेय, रोशन सिंह, देवेंद्र कुमार,प्रधानाध्यापक सुरेश गौतम,प्रभारी प्रधानाध्यापक अरूण रत्नाकर,उर्मिला,धीरज शाह,संगीया जायसवाल,मीरा टाईगर,संध्या जायसवाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें