विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का एसडीएम ने किया निरीक्षण - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 10 नवंबर 2024

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का एसडीएम ने किया निरीक्षण

रिपोर्टर/अमित कुमार


सकलडीहा आगामी दिनों होने वाली विधान सभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। विशेष पुनरीक्षण के तहत 9,10 और 23 व 24 नबंबर को नये मतदाताओं का नाम जोड़ा जा रहा है। शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने आधा दर्जन वूथों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर सुपरवाइजर को नियमानुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने व संशोधन के तहत बूथों पर मौजूद रहने का निर्देश दिया।चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्रवाई की जायेगी।
सकलडीहा विधान सभा में कुल 358 बूथ बनाये गये है। पहले 357 बूथ था। डिग्धी में एक बूथ बढ़ाया गया है। विधान सभा सकलडीहा में कुल 3 लाख 36 हजार 343मतदाता है। जिनमें 1 लाख 56 हजार 175 महिला और 1 लाख 80 हजार 168 पुरूष मतदाता है। जिसमें  2423 युवा मतदाता बनाये गये है। 2849 दिव्यांग और 2323 बुर्जुग मतदाता है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 9,10 और 23 व 24 नबंबर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी बूथों पर बीएलओ सुरपवाइजर के नेतृत्व में फार्म 6 के तहत नये मतदाताओं को जोड़ने, फार्म 7 के तहत डबल नामों को काटने व फार्म 8 के तहत नाम संशोधन का अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बूथ संख्या 289 से लेकर 283 तक सकलडीहा प्राथमिक और सकलडीहा कंपोजिट बूथों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुपरवाईजर और बीएलओ को समय से मौजूद होकर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को पूरा कराने व ग्रामीणों को जागरूक करने को बताया। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दिया। इस मौके पर सुपरवाइजर राजेश पासवान,रोजगार सेकव भवेश त्रिपाठी,प्रधानाध्यापक सुरेश गौतम,हिमांशु पांडेय,महेन्द्र गुप्तासहित अन्य मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages