खानपान के दोष, तनाव तथा कब्ज से हो सकती है बवासीर :डॉ0 आनन्द विद्यार्थी - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 23 नवंबर 2024

खानपान के दोष, तनाव तथा कब्ज से हो सकती है बवासीर :डॉ0 आनन्द विद्यार्थी

       

रिपोर्टर/अमित कुमार  सकलडीहा विश्व अर्श (बवासीर) दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कस्बा स्थित सत्यम हॉस्पिटल के वरिष्ठ गुदारोग एवं उदररोग शल्य विशेषज्ञ (सर्जन) डॉ आनन्द विद्यार्थी की अध्यक्षता में एक जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर गुद रोगों जैसे अर्श (बवासीर), भगंदर (फिस्चुला), फिशर व प्रोलेप्स आदि रोगों और उनके लक्षण, निदान और शल्य चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई।

डॉ0विद्यार्थी ने बताया कि गुद रोगों के उत्पन्न होने का मूल कारण विकारपूर्ण भोजन जैसे फास्ट फूड, पैकेट बंद खाद्य पदार्थ तथा तेल मसालेयुक्त भोजन के अधिक प्रयोग से कब्ज तथा ग्रहणी रोग पैदा होते हैं।कालांतर में बवासीर, भगंदर और फिशर जैसे अत्यंत कष्टकारी , जीर्ण तथा कष्टसाध्य  रोगों की उत्पत्ति होती है। उन्होंने यह भी बताया कि तनाव के साथ कब्ज होने भर से भी बवासर हो सकता है।स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना विद्यार्थी ने बताया कि महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान सिर्फ खान-पान के दोष के कारण कब्ज होना सामान्य रोग हो गया है। 

जिससे अर्श यानि बवासीर तथा फिशर जैसे कष्टदायक व्याधियां उत्पन्न होती हैं।चिकित्सकों ने गोष्ठी में यह भी बताया कि किन अवस्थाओं में औषधियों से लाभ मिलता है। तथा कब शल्य चिकित्सा आवश्यक हो जाती है। इस मौके पर डॉ0 पीएन तिवारी, डॉ0 संजय त्रिपाठी, डॉ0 प्रभुनाथ दुबे व डॉ0 वंदना विद्यार्थी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages