रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के तत्वावधान में सकलडीहा इंटर कॉलेज सकलडीहा में शुक्रवार को पांच दिवसीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान शिविर का शुभारंभ किया गया।शिविर के प्रथम दिन प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय की उपस्थिति में ध्वज शिष्टाचार कराया गया।ध्वज शिष्टाचार के दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री पांडेय ने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। स्काउट विश्वसनीय होता है, वफादार,सबका मित्र व एक दूसरे स्काउट, गाइड का भाई बहन होता है आदि नौ नियमों को याद रखेगा वह स्वतः बुलंदियों पर पहुंच जाएगा। जिला कोषाध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा की देख रेख में आयोजित प्रशिक्षण के प्रथम दिन जिला स्काउट मास्टर जय प्रकाश रावत व काउंसलर सुनीता मौर्या तथा रेखा यादव द्वारा स्काउट आंदोलन, प्रार्थना, झंडा गीत, नियम आदि की विधिवत जानकारी दी गयी।इस अवसर पर घनश्याम त्रिपाठी,संजीव कुमार यादव,दिलीप सिंह अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें