रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा सकलडीहा कस्बा के अलीनगर तिराहे पर रविवार को मीना बाजार के कारण चार बजे करीब अचानक भीषण जाम लगने से राहगीर व वाहन स्वामी परेशान रहे। मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस जाम को छुड़ाने के लिये हलकान रहे। कोतवाली पुलिस की तत्परता से आधे घंटे बाद जाम से निजात मिलने पर राहगीरों ने राहत की सांस लिया।इस दौरान चंदौली चहनिया और अलीनगर मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गया था। वही व्यापार मंडल ने आरोप लगाया कि बगैर परमिशन के मीना बाजार लगने से दुर्घटना और जाम की समस्या बनी रहती है।
सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण् के लिये लगी डंफर और हाइवा बड़ी वाहनों के कारण आये दिन सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर जाम की स्थिती उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा प्रत्येक रविवार को अलीनगर सकलडीहा तिराहे के समीप मीना बाजार लगने के कारण भीषण जाम लग जाता है। जिसके कारण पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बगैर परमिशन के मीना बाजार तिराहे के समीप लगने के कारण जाम की स्थिती हेा जाती है। यही नही मीना बाजार में आने जाने वाले बच्चे और महिलायें वाहनों के फर्राटा भरने से दुर्घटना से आये दिन बाल बाल बचती है। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन के लोग अनजान है। इस बाबत सीओ रघुराज ने बताया की जाम की समस्या से शीध्र ही निजात दिलाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें