मुआवजा बगैर और मानक से अधिक तोड़ने पर व्यापारियों ने जताया विरोध - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 2 दिसंबर 2024

मुआवजा बगैर और मानक से अधिक तोड़ने पर व्यापारियों ने जताया विरोध

 


रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा सकलडीहा कस्बा में सड़क चौड़ीकरकण व नाला निर्माण के लिये जेसीबी लगाकर मनमानी ढ़ग से तोड़े जाने पर रविवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट गया। व्यापारियों ने बगैर मुआवजा और मानक से अधिक तोड़े जाने का विरोध जताया। व्यापारियों ने मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सड़क चौड़ीकरण की सीमा निर्धारित करने की मांग किया। जबकि मुआवजा देने केा लेकर सैकड़ों व्यापारियों का लेखपाल और कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों द्वारा आवेदन लिया गया था।
चन्दौली से सकलडीहा वाया चहनिया सैदपुर तक पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इफ्को कार्यदायी संस्था की ओर से फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पहले सड़क के मध्य से 40 फीट निर्धारित किया गया था। अब दो दिनों से कार्यदायी संस्था के लोग 13 मीटर (42.9 फूट)सड़क के मध्य से दुकान खाली कराने की सूचना बगैर मुआवजा प्रसारित करने पर व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारियों ने निर्माण कार्य को रोकने की मांग करते हुए विरोध शुरू कर दिया।  मौके पर पहुंचे सीओ रधुराज व प्रभारी कोतवाल विजय राज ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी बगैर उच्चाधिकारी के आये बगैर कार्य नही कराने की मांग पर अड़े रहे। अंत में अधिकारियों ने सोमवार को मौके पर विभागीय अधिकारी के आने पर कार्य शुरू कराने की बात कही।व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी व दिलीप गुप्ता ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओरे से बीते तीन चार माह पूर्व मुआवजा दिलाने के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर आवेदन लिया गया था। मुआवजा तो दूर मानक से अधिक तोड़ा जा रहा है। जबतक सड़क की सीमा का निर्धारण नहीं होने तक कार्य नही होने दिया जायेगा। इस मौके पर विरोध जताने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी व दिलीप गुप्ता,आनंद पांडेय,राकेश गुप्ता,सूरज, मंटू मिश्रा,रमाकांत चौरासिय,प्रभु हलवाई,चिंटू गुप्ता,हिमांशु वर्मा,बरकत अली,इमरान अली,जलु मियां, रोशन अली ,टेनी सोनकर,धर्मदेव,रामविलास सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages