रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से सकलडीहा में आगामी 23 मार्च को पटवा विराट महाकुंभ का आयोजन होना है। इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक की टीम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न प्रांत और जिला से आने वाले पटवा समाज के लोगों के रहने व स्वागत आदि के बारे में विस्तार से रणनीति पर चर्चा किया। अंत में कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा किया।
विराट पटवा कुंभ को लेकर अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के लोगों में काफी उत्साह है। लम्बे समय के बाद पहला राष्ट्रीय अधिवेधन पटवा विराट कुंभ के रूप में आगामी 23 मार्च को सकलडीहा में आयोजित होने वाला है। जिसमें यूपी के विभिन्न जिलों के साथ दिल्ली,एमपी, महाराष्ट्र,गुजरात,कोलकाता,बिहा र सहित अन्य प्रांत से भी लोग पहुंचेगें। कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने कहा कि आजादी के बाद से पटवा समाज अपने अस्तिव की लड़ाई लड़ रहा है।
पटवा समाज विभिन्न दलों को वोट देते चला आ रहा है। लेकिन राजनैतिक भागीदारी नहीं होने के कारण समाज बहुत पिछड़ा हुआ है। सामाजिक, शैक्षिक और राजनैतिक अधिकार व पहचान के लिये कुंभ का आयोजन किया गया है। जबकि सबसे ज्यादा पटवा समाज के लोग बीजेपी से जुड़े हुए है। 2027 से पहले पटवा समाज अपनी ताकत को दिखाने का लामबंद है। इस मौके पर प्रधान संरक्षक आरके सिंह देववंशी,मुख्य सचेतक बिजय बहादूर पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविंद पटवा, प्रमोद देववंशी, विनोद पटवा,जितेन्द्र पटवा,विक्रम, बीरेन्द्र देववंशी,आनंदी पटवा, मिथिलेश पटवा,पप्पू सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें