रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा में फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर बीते दो साल से कार्य चल रहा है। महज आठ सौ मीटर सड़क और नाला व बिजली शिफ्टिंग का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। आरोप है कि फोर लेन सड़क बनाने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण बीते कई माह से धीमी गति कार्य होने पर व्यापारियों के साथ राहगीरों को समस्या झेलनी पड़ रही है। व्यापारियों और ग्रामीणों को हो हल्ला मचाने के बाद सोमवार से बिजली शिफ्टिंग कार्य शुरू करा दिया गया है। इस दौरान घंटों विद्युत आपूर्ति सकलडीहा की ठप रहा।
सकलडीहा में फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर नाला निर्माण के साथ बिजली और पानी कनेक्शन की सिफ्टिंग होना है। जिसके लिये पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था के अधिकारी और कर्मचारियों की मनमानी के कारण महज 800 मीटर निर्माण कार्य बाधित है। बीते दिनों नाला और पेयजल कनेक्शन जोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाया।आरोप लगाया कि बीते कई माह से धीमी गति से कार्य होने के कारण कस्बावासियों के साथ सकलडीहा, नागेपुर,तेन्दुईपुर,सिरोहुपुर और टिमिलपुर सहित आसपास गांव के लोगों को बिजली,पानी के लिये सुबह शाम परेशान होना पड़ता है।
बिजली नहीं होने पर ठंड के दिनों में ताजा पानी के लिये काफी परेशानी होती है। इस बाबत जेई पीडब्ल्यूडी अमरदेव पाल ने बताया कि बिजली शिफ्टिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है। शीध्र ही समस्या से लोगों को निजात दिलाया जायेगा। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, रतेन्द्र राजभर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम, राजेश्वर सिंह,पिंटू सिंह,नंदलाल, श्यामलाल,रमेश जायसवाल, मुन्ना,दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें