प्रधानाचार्य डा. एस के लाल को संस्कृति पुरोधा का मिला सम्मान - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 19 जुलाई 2023

प्रधानाचार्य डा. एस के लाल को संस्कृति पुरोधा का मिला सम्मान



रिपोर्टर अमित कुमार

सकलडीहा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में बीते दिनों चंदौली में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. एसके लाल को संस्कृति पुरोधा सम्मान से अलंकृति किया गया है। इन्हें सम्मान मिलने से कॉलेज के शिक्षक और छात्र छात्राओं मे हर्ष है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख एवं देवसंस्कृति दिग्विजय विश्वविद्यालय कुलाधिपति डा. प्रवण पांड्या एवं शैल बाला पांड्या के नेतृत्व में बीते जून माह में चंदौली में छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक सचेतना के जागरूण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें नैतिक एवं मानवीय मूल्यों के उत्कर्ष के लिये डा0एस के लाल भारतीय संस्कृति की परीक्षा में विगत कई दशक से छात्र छात्राओं में शिक्षा के साथ साथ साधना,स्वाध्याय संयम और सेवा को जोड़कर भारतीय संस्कृति अथवा मानव संस्कृति का बीज रूप में विकसीत किया।

साथ ही शालीनता,श्रमशीलता,मितव्ययिता, सुव्यवस्था एंव सहकारिता जैसे गुणों को उद्धाटित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारतीय संस्कृति के उन्नयन के लिये डा. एसके लाल के योगदान से प्रभावित होकर कुलाधिपति द्वारा संस्कृति पुरोधा सम्मान से अलंकृत किया है। जिला संयोजक भारतीय संस्कृति के डा. हरिहर विश्वकर्मा, डा. सत्यनारायण, डा. रमाशंकर वर्मा, डा. प्रमोद पांडेय, घनश्याम त्रिपाठी, कमलापति पांडेय, हरिशंकर मिश्रा, रामसरल, दीपक श्रीवास्तव सहित अन्य ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages