रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा कोतवाली में उपजिलाधिकारी मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय के नेतृत्व में मंगलवार को ताजियादारों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम और सीओ ने संयुक्त रूप से मुहर्रम जुलूस में किसी प्रकार के अस्त्र शस्त्र के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंद रहने की बात कही। चेताया कि बगैर अनुमति नया कोई कार्य किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सकलडीहा कोतवाली अर्न्तगत सकलडीहा, बरठी, बथावर, तुलसीआश्रम, नईबाजार सहित अन्य कुल 29 स्थानों पर ताजिया बैठाया जाता है। आधा दर्जन कर्बला चिन्हित है। आगामी 29 जुलाई को मुहर्रम का त्योहार को लेकर डीएम एसपी के निर्देश पर कोतवाली में तहसील प्रशासन की ओर से बैठक आहूत किया गया। इस दौरान एसडीएम और सीओ ने संयुक्त् रूप से बताया कि मुहर्रम के दिन जुलूस में किसी प्रकार का अस्त्र शस्त्र का प्रयोग नही किया जायेगा।
परम्परागत ढ़ग से त्योहार शांति पूर्वक मनाने की बात कही। जुलूस में किसी प्रकार की राजनैतिक नारेबाजी नही होगा। समय का पूर्ण रूप से ताजियादारों द्वारा ख्याल रखा जायेगा। बगैर अनुमति कोई नया कार्य किये जाने पर सख्त कार्रवाई होगा। इस मौके पर एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश कुमार राय, कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य, चौकी प्रभारी नईबाजार सुनील मिश्रा,सुरेश यादव, महफूज खां, मेाहन प्रसाद,शिवमणी त्रिपाठी, शौकत चौधरी, नफीस मुहम्मद, मुर्तुजा अली,असलम, मुन्ना अंसारी, रहमत अली, पीर मुहम्मद, निरवान अंसारी, रफीउल्लाह, मुहम्मद शमीम, कलामुद्दीन, साबिर,नजरे हसन,रियाजुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें