मांगों के समर्थन में भाकपा माले ने सीएम के नाम सौपा पत्रक - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 9 अक्टूबर 2024

मांगों के समर्थन में भाकपा माले ने सीएम के नाम सौपा पत्रक


रिपोर्टर/अमित कुमार  सकलडीहा भाकपा माले का सात सदस्यी प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को विभिन्न् मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से उपजिधिकारी को पत्रक सौपा। चेताया कि जनप्रतिनिधियों के खिलाफ हो रहे कार्रवाई बंद नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया।वक्ताओं ने आरोप लगाया कि शासन सत्ता के इशारे पर अधिकारी मनमानी कार्रवाई कर रही है।
भाकपा(माले)राज्य स्थाई समिति सदस्य व निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य तथा पार्टी सीतापुर जिला सचिव कामरेड अर्जुन लाल के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई और लखीमपुर के किसान नेता तथा पार्टी राज्य कमेटी सदस्य कामरेड रामदरस चौहान को रिहा करने को लेकर भाकपा(माले) के राज्य व्यापी आह्वान पर भाकपा(माले) का सात सदस्यी प्रतिनिधि मंडल  उप जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा।
भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह ने कहा कि जनप्रतनिधियों पर कार्रवाई करना पंचायती राज एक्ट पर हमला है। प्रदेश सरकार से जनप्रतिनिधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को वापस लेने की मांग किया।इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक सचिव कामरेड उमानाथ चौहान,जिला कमेटी सदस्य कामरेड रमेश राय, कृष्णा राय, श्यामदेई, हरिशंकर विश्वकर्मा,तेजू राय, सारनाथ राय मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages