रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा हजरत तुरत पीर बनवारी शाह रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना उर्स सोमवार आवाजापुर को संपन्न हुआ। जिसमें नागेपुर स्थित आवास से हजरत आशी महबूब चिश्ती निजामी की ओर से लोगों के साथ उर्स में पहुंचकर चादर चढ़ाया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम नागेपुर स्थित आवास पर संपन्न हुआ।
हजरत तुरत पीर बनवारी शाह रहमतुल्लाह अलैहे की सालान उर्स को लेकर नागेपुर स्थित आसी महबूत चिश्ती निजामी अपने आवास पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजितत किया गया। पहले दिन लंगर खानी व कुरान खानी व रात्रि को कव्वाली का आयोजन किया गया। उर्स के दूसरे दिन दरगाह आवाजापुर हजरत तुरत पीर बनवारी शाह रहमतुल्लाह अलैहे के मजार पर चादर चढ़ाई गयी। बा जमात नमाज पढ़ी गई। रात्रि कव्वाली का प्रोग्राम किया गया। उसके तीसरे दिन कव्वाली का प्रोग्राम हुआ। इस मौके पर उन्होंने मुल्क में अमन चैन व भाईचारा कायम रहने की दुआ भी मांगी। हजरत आशी महेबूब चिश्ती निजामी ने बताया कि मजार पर सच्चे मन से जाने वालों की उनकी मुराद पूरी होती है। उर्स में बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीनों ने दरगाह पर नमाज व फातिहा पढ़ी और चादर चढ़ाई गयी। मसहूर कव्वाल वसीम चिश्ती मुगलसराय ने बेहतरीन नजारा पेश करते हुए वहां पहुंचे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें