रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा विकास खंड के तीन गांवों में सचिवों की नियुक्ति नहीं होने पर विकास कार्य बीते एक माह से डंप पड़ा हुआ है। जबकि शारदीय नवरात्र का पर्व चल रहा है। साफ सफाई से लेकर विकास कार्यो के प्रभावित होने पर ग्रामीणों में रोष है।डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति पर गुरूवार तक सचिव को नियुक्त कर दिया जायेगा।
सकलडीहा,नागेपुर और टिमिलपुर ब्लॉक और तहसील मुख्यालय का प्रमुख गांव है। शारदीय नवरात्र से लेकर आगामी दिनों दशहरा, धनतेरस, दिवाली और डाला छठ का पर्व होना है। इन गांवों में बीते एक माह से अधिक समय से सचिवों की नियुक्ति नही होने पर सकलडीहा इंटर कॉलेज के समीप गड्ढानुमा नाला की मरम्मत कार्य प्रभावित है। सकलडीहा कस्बा में सीवर पाइप कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। टिमिलपुर में कई विकास कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र, कुटुंब परिवार का नकल आदि सचिवों के हस्ताक्षर के अभाव में नहीं होने से ग्रामीण सुबह शाम चक्कर काट रहे है।तीनों गांवों की समस्या को लेकर ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने डीपीआरओ को अवगत भी कराया है।इस बाबत डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि सचिव को नियुक्त करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।गुरूवार से पूर्व सचिव को गांवों में नियुक्त कर दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें