रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा नवरात्र के छटवे दिन दुर्गा सेवा समिति की ओर से सकलडीहा कस्बा के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर माँ कात्यायनी की झांकी सजायी गयी। शाम होते ही मंदिर में माँ के पट खुलने का भक्त कर रहे इंतज़ार जैसे ही पट खुला भक्तो ने जययकारा लगाते हुए माँ कात्यायनी का दर्शन पूजन किया। वही भक्तो की काफी भीड़ उमड़ी रही।भक्तों ने जम कर जयकारे लगाये।वही भक्तो के जयकारे से गूंज उठा देवालय इस दौरान देर रात तक रामलीला मंचन देखने के लिये कस्बे सहित आस पास के कई गांव से महिलाएं और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा रही।सुरक्षा वेवस्था को लेकर एंटी रोमियों व पुलिस फोर्स सादे ड्रेस में चक्रमण करते नजर आए।
हर साल की तरह दुर्गा मंदिर पर माँ के नव दिवसीय झांकी दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से निकाला जा जाता है।पहले दिन मां शैलपुत्री की डोली के रूप में झांकी सजायी गयी थी।दूसरे दिन मां ब्रम्हचारिणी देवी की झांकी सजाया गया था। वही तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की झांकी निकाली गई।चौथे दिन माँ कुष्मांडा देवी की भब्य झांकी निकाली गई। पाचवे दिन सोमवार को माँ स्कंदमाता की भव्य झांकी निकली गई ।छठवे दिन मंगलवार को माँ कात्यायनी की भव्य झांकी निकाली गई।इस दौरान सुबह से मंदिर पर कस्बे की ब्रती महिलाये और ग्रामीणों की दर्शन पूजन के लिये भीड़ उमड़ पड़ा था। शाम 6 बजे आरती के लिये पट खुलते ही भक्तों का जयकारा शुरू हो गया।भक्तों ने माता कात्यायनी का जमकर जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। देर रात तक रामलीला में रामलीला कलाकारों भगवान के विभिन्न कार्यो का वर्णन करते हुए सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष लालचंद सेठ,पवन वर्मा, नंदन सोनी, संत लाल चौरसिया, डा0 अभय वर्मा, राजू जायसवाल,विनीत पांडेय,दिलीप मिश्रा,बबलू रस्तोगी,बाशु,मुन्ना पटवा,जतिन पटवा, बबलू पटवा, सोनी,दिलीप जायसवाल,दिनेश रस्तोगी,गोलू वर्मा,चंकी जायसवाल,मनोज जायसवाल,मनोज जायसवाल,टमाटर,राकेश,सुभाष,विनोदकुमार,आकाश कुमार आदि भक्तो के साथ कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें