रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा सकलडीहा में बगैर मुआवजा सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण कार्य को लेकर व्यापारियों के बीते दिनों हुई धरना प्रदर्शन के बाद से निर्माण कार्य बंद होगया है। जिससे सुबह शाम सड़क पर उड़ती धूल से राहगीर और ग्रामीणों का चलना मुश्किल होगया है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। व्यापारियों ने चेताया कि शीध्र समस्या का समाधान नहीं होने पर आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरने के लिये चेतावनी दिया है।
सकलडीहा में बीते दो साल से सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण का कार्य चल रहा है।इसके बाद भी सकलडीहा में चौड़ीकरण और नाला निर्माण कार्य मुआवजा न मिलने के कारण अधूरा पड़ा हुआ है।बीते दिनों व्यापारियों ने कार्यदायी संस्था की ओर से मनमानी ढ़ग से जेसीबी से मकान के आगे तोड़फोड़ करने व मुआवजा दिये बगैर कार्य करने पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गये।
पांच घंटा चला धरना प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के एक्सीईन राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर तीन दिनों में समस्या का निदान कराये जाने के बाद काम शुरू कराने के आश्वासन पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। तीन दिन बाद भी समस्या तो दूर नाला के लिये ढ़ाला गया छड़ भी कार्यदायी संस्था की ओर से काटकर लेकर चले गये। कार्यबंद होने के कारण सड़क पर सुबह से लेकर शाम तक उड़ती धूल से राहगीर से लेकर व्यापारी ग्रामीण परेशान है।
आरोप है उड़ती हुई धूल के कारण दुकान से लेकर ग्रामीण सांस रोग ग्रसित होने लगे है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, कांग्रेस नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना,मंटू मिश्रा, आनंद पांडेय ने समस्या का शीध्र समाधान नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें