रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा पीजी कॉलेज में शुक्रवार को ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हाल में भू जल संरक्षण विषय पर चित्र व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रकृति की सुरक्षा को लेकर शिक्षकों द्वारा भू जल संरक्षण पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस मौके पर प्रतियोगी छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो०दयानिधि सिंह यादव ने कहा कि जल जीवन का अनमोल धरोहर है। इसका अनावश्यक रूप से दोहन और बर्बादी मानव समाज के लिये खतरे की घंटी है। समय रहते इंसार भू जल संरक्षण को लेकर जागरूक नही हुए तो आने वाले समय में पशु पक्षी के साथ मानव जीवन परेशान रहेंगा।
इसके अलावा डॉ० सुशील कुमार सिंह, श्री यज्ञनाथ पांडेय,डॉ० विकास कुमार जायसवाल,प्रो०महेंद्र प्रताप सिंह और छात्र इंदल गिरी, विनोद विश्वकर्मा ने भू जल संरक्षण विषय पर विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में एम०ए० भूगोल के छात्र छात्राओं ने चित्र व पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से भू जल संरक्षण पर अपनी कला कृतियों को उकेरा। अंत में सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोष्ठी का संयोजन एवं संचालन भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह द्वारा किया गया। प्रो०शमीम राइन, डॉ०दयाशंकर सिंह यादव, डॉ० उमेश चतुर्वेदी एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राए कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें