रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा विकास खंड के चतुर्भुजपुर और कटसिल गांव में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न योजना के तहत ग्रामीणों का पंजीयन कराया गया। ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह और बीडीओ केके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों केा सरकार की विभिन्न योजना का सीधे लाभ मिल रहा है। अब ग्रामीणों को ब्लॉक और अधिकारियों का चक्कर नही काटना पड़ेगा। वही बीडीओ के के सिंह और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने आवास, शौचालय, मनरेगा, पेंशन सहित विभिन्न योजना के तहत दर्जनों ग्रामीणों का पंजीकरण कराया गया।
वही स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से जांच के साथ महिलाओं का अन्न प्राशसन व गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंत में ग्रामीणों को शनिवार को पौध रोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने का आवाहन किया गया। इस मौके पर सचिव महेन्द्र यादव, संजय यादव ,प्रधान अरविंद यादव, सविता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें