रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा राजवाहा में पानी के अभाव में सैकड़ों किसानों की कई एकड़ रोपाई कार्य प्रभावित हो रहा है। किसानों की रोपी गयी बीज सूखने के कगार पर है। जिसे लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। दो तीन दिनों के अंदर राजवाहा में पानी नही छोड़ा गया तो किसानों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
सकलडीहा राजवाहा से रूपेठा, सरेहुआ खुर्द, सरेहुआ कला, लेहरा,ताजपुर, हरिहरपुर, दुर्गापुर,ईटवा, बलारपुर, अमालव, ओनावल, मनियारपुर, चतुर्भुजपुर, रैयपुरा, खोर आदि गांवों के हजारों किसानों की सिंचाई कार्य होता है। नहरों में पानी के अभाव में किसानों की रोपाई कार्य बाधित है। ईटवा गांव के लालता यादव, मुसाफिर यादव कमलेश पांडेय ने कहा कि तीन से चार हजार रूपया एक वीघा खेत की जोताई लग रहा है।
धान का बीया डालकर पानी का इंतजार करना पड़ रहा है। वही बलारपुर गांव के मुन्नी लालयादव, सिंटू यादव ने बताया कि जुलाई का अंतिम सप्ताह चल रहा है। इस माह में चरम सीमा में रोपाई का कार्य होता है। पानी के अभाव में धान की बीया सूख रहा है। दो तीन दिन पानी नही मिला तो किसानों को खेत की जोताई से लेकर रोपनी का नुकसान झेलना पड़ेगा। वही रामउजागिर गोंड़ ने कहा कि विभागीय अधिकारी किसानों की समस्या को लेकर अनजान बने हुए है। वही गोबिंद सोनकर ने कहा कि मार्च अप्रैल माह में नहरों की साफ सफाई हो जाता है। इसके बाद भी नहरे घासफूस से पटा पड़ा हुआ है। इस बाबत उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए समस्या का समाधान शीध्र कराया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें