शिक्षक का शिक्षा के प्रति बनाये आत्मीय संबध:निदेशक - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 23 जुलाई 2023

शिक्षक का शिक्षा के प्रति बनाये आत्मीय संबध:निदेशक

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा के तत्वावधान में शुक्रवार को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल की क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का स्वर्गीय रामा विलास सिंह शिक्षण संस्थान आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी राम शरण सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर बीएसए सहित अन्य अधिकारीगण

कार्यशाला के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी राम शरण सिंह ने बाल केंद्रित शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते कहा कि बच्चे, शिक्षक व अभिभावक के बीच में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं रहना चाहिए । तथा इन सब में एक बेहद आत्मीय संबंध व जुड़ाव होना चाहिए। बच्चों के बीच किसी भी प्रकार के अन्तर को हटाना है। ताकि बच्चा खुशी और आनंद के माहौल में बेहतर पठन पाठन कर सके। वही विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा जो निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य दिया गया है।  उसमें हमारे शिक्षक बड़ी ही तन्मयता से लगे हुए हैं । जिसका परिणाम चहनियां के दो विद्यालय निपुण लक्ष्य प्राप्त किया है। अन्य विद्यालय भी निपुण लक्ष्य की काफी करीब पहुँच चुके हैं ।

उन्होंने ने अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि आपके प्रयास से पूरे प्रदेश में पहला निपुण जनपद चंदौली बनेगा ये मेरा विश्वास है। इसके पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जलन कर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं आकर्षक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। डायट प्राचार्य डा० माया सिंह ने तीन दिवसीय कार्यशाला में जनपद के सभी शिक्षक संकुल, ए०आर०पी०, प्रतिभाग करने के लिये बताया। उन्होंने बीईओ ,एस० आर० जी०, ए ०आर० पी० और डायट मेन्टर को आपस में आत्मीय संबंध बनाकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अपने काम के प्रति जोश, जुनून  और एक मिशन की तरह कार्य करना है ।

तभी निपुण विद्यालय के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। पहले दिन चहनिया चंदौली और नियामताबाद से कुल 180 शिक्षक संकुल और एआरपी ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर बीईओ राजेश चतुर्वेदी,मनोज कुमार यादव,अजीत पाल, एस पी सहाय, डॉ0 बैजनाथ पाण्डेय, डॉ0 जितेंद्र सिंह, डॉ0 मंजू, डॉ0राज श्री, जयंत सिंह, देवेंद्र उपाध्याय, डॉ0रामानंद, डी सी मनोज सिंह एस आर जी जय प्रकाश यादव,सुभाष यादव,अनिता कुमारी,डायट मेन्टर,रमाशंकर यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजहर सइद एवं जे०पी०रावत ने किया। कार्यक्रम प्रभारी राजेश कुमार सिंह एवं नोडल डा० रोशन सिंह थे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages