रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा पीजी कॉलेज में वृहद पौध रोपण कार्यक्रम के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में महाविद्यालय की विविध सेवा प्रभाग भारत स्काउट गाइड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं तथा विविध संकाय के छात्राओं ने मिलकर पौध रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण के साथ कुल लगभग 450 छात्र छात्र महाअभियान के हिस्सा बने।
सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य ने अपने कर कमल से एक फलदार आम का वृक्ष लगाया। इस दौरान पौधों का जीयो टैग के माध्यम से महाअभियान का साक्षी बने। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र यादव,श्याम लाल यादव,डॉ0अनिल तिवारी, प्रोफेसर विजेंद्र सिंह, प्रीतम उपाध्याय प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह, प्रो० दयानिधि सिंह यादव,प्रो0 उदय शंकर झा,प्रो० इंद्रदेव सिंह प्रोफेसर शमीम राईन, संदीप कुमार सिंह, प्रो0 एमपी सिंह, डॉ0 दयाशंकर यादव, डॉ0अभय कुमार वर्मा,डॉक्टर यज्ञ नाथ पांडे आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें