रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा पौध रोपण कार्यक्रम में आदि आश्रम् हरिहरपुर के सरोवर सहित विकास खंड की ओर से विभिन्न गांवों में पौध रोपण महाअभियान की शुरूआत किया गया। इस क्रम में आदि आश्रम हरिहरपुर, बढ़वल खास, फरसंड मोहनपुर, कम्हारी, बरठी, सकलडीहा, टिमिलपुर सहित विभिन्न गांवों में एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश कुमार राय, डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे, बीडीओ केके सिंह, ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सचिव गणेश अहीर, पवन दूबे, पोप पाल सिंह,शिवाजी सिंह,पूर्व प्रधान अमित कुमार सिंह,दारा कुशवाहा, सतीश चन्द्र, संतोष तिवारी,तेजू यादव व सर्वेश्वरी समूह से आये पारस यादव आदि ने पौध रोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें