रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक की जिला ईकाई अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में लामबंद है। गुरूवार को शिक्षक संघ के जिला संयोजक सत्यमूर्ति ओझा और प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य बृजेश सिंह ने विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षकों को वेतन वितरण अधिनियम को सुरक्षित रखने,पुरानी पेंशन बहाली,समान कार्य समान वेतन,निःशुल्क चिकित्सा जैसे अन्य मांग के लिये शिक्षकों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्रवन्धक संगठन के द्वारा अनुदान वापस लेने की मांग का पुरजोर विरोध किया गया।
जनपद चंदौली के माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक सत्य मूर्ति ओझा,प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष महताब अहमद,जिला कोषाध्यक्ष डॉ राजकिशोर यादव के द्वारा जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चंदौली, महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली, लालबहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज मुगलसराय, राम कृष्ण बालिका इंटर कालेज सहित अन्य विद्यालय में जाकर शिक्षक नेताओ ने कहा कि प्रबन्धक संघ के कुछ लोगो के द्वारा ग्रांट वापस लेने की मांग की गई है।
वह घोर निंदनीय है। शिक्षक नेता सत्यमूर्ति ओझा ने कहा की वेतन की ग्रांट माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओ के त्याग बलिदान संघर्ष के साथ शिक्षकों के एकजुटता पर सरकार से लागू कराया गया है। 1956 में संगठन को स्थापित शिक्षक नेताओं के मजबूत नेतृत्व के बाद सरकार ने वेतन वितरण अधिनियम 1971 को लागू किया। जो आज तक प्रचलित है। इस मौके पर दीपा सिंह,अंजू,उर्मिल,सोनी यादव,ज्योति श्रीवास्तव, स्वेता, शिल्पी राय, रचना मौर्य, अभिषेक पांडेय,राधेश्याम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें