सकलडीहा महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर शिक्षक संकुल के विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने का निर्देश है। गुरूवार को डायट प्राचार्य डा. माया सिंह ने ब्लॉक बार तीन दिवसीय कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को कार्यशाला में मौजूद रहने का निर्देश दिया।
डायट प्राचार्य डा० माया सिंह ने बताया कि आगामी 22 जुलाई को सदर चंदौली व नियामताबाद और चहनिया ब्लॉक के शिक्षक संकुल की कार्यशाला स्व०रामविलास सिंह शिक्षण संस्था महिला महाविद्यालय चंदौली कराया जायेगा। इसके अलावा 23 जुलाई को सकलडीहा,धानापुर,शहाबगंज, एवं 24 जुलाई को बरहनी, चकिया, नौगढ़ के विकास खण्ड के शिक्षक संकुल एवं ए०आर०पी० कुल 526 शिक्षक संकाय का कार्यशाला कराया जायेगा।
जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एस० आर० जी०, एल० एल० एफ० के सदस्य एवं समस्त डायट मेन्टर उपस्थित रहेंगे। इस बाबत प्राचार्य डा० माया सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला में जिलाधिकारी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी होंगे। इस मौके पर नोडल प्रभारी प्रवक्ता डा० रोशन सिंह, राजेश कुमार सिंह,डा० बैजनाथ पान्डेय, जयन्त कुमार सिंह, राजश्री सिंह, लिली श्रीवास्तव, मंजू कुमारी,रामानंद कुमार,कमर अयूब सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें