रिपोर्टर/अमित कुमार।
सकलडीहा पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में शनिवार को दूसरे पाली मे बीएससी सेकेण्ड समेमेस्ट भौतिक विज्ञान की मुख्य परीक्षा स्नातक परीक्षा पीजी कॉलेज सकलडीहा चन्दौली सेंटर 204 पर द्वितीय पाली की परीक्षा में बीएससी के छात्र को नकल करते हुए आंतरिक उड़ाका दल व सहायक केंद्राध्यक्ष ने पकड़ लिया वही विश्वविद्यालय परीक्षा नियमावली के अनुसार अनुचित साधन प्रयोग के आरोप में रस्टिकेट कर दिया।इस दौरान छात्रों में खलबली मच गई।वही केंद्राध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में सकलडीहा पोस्टग्रेजुएट कालेज में बीए,बीएड,बीएससी,बीकॉम,की परीक्षा सबुह फोर समेस्ट व दूसरे पाली में सीकेंड समेस्ट की परीक्षाएं चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें